पश्चिम बंगस्य राजनीतिक स्तरं उष्णमाभवत्, राज्ये टीएमसी भाजपाया: च् मध्य कलहम् चरमैस्ति इदृशं वर्तमानस्य केचन घटनाभिः सम्मुखम् आगतवन्तः,बङ्गे विधानसभा निर्वाचनम् शीघ्रमेव भवमास्ति !
पश्चिम बंगाल का सियासी पारा गर्माया हुआ है, राज्य में टीएमसी और बीजेपी के बीच टकराव चरम पर है ऐसा हाल की कुछ घटनाओं से सामने आया है, बंगाल में विधानसभा चुनाव जल्दी ही होने हैं !
तत्र टीएमसी इत्यस्य सम्मुखम् सत्ता रक्षणस्य आह्वानमस्ति तत्रैव भाजपा राज्ये स्व उपस्थितिम् पंजीकृतस्य सम्पूर्ण प्रयत्ने सन्ति, भाजपाया: वरिष्ट नेता गृहमंत्री अमित शाह: राज्यस्य भ्रमणं कृतैमुद्यत: सन्ति !
जहां टीएमसी के सामने सत्ता बचाने की चुनौती है वहीं बीजेपी राज्य में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की पुरजोर कोशिश में हैं,बीजेपी के कद्दावर नेता और गृहमंत्री अमित शाह राज्य का दौरा करने वाले हैं !
शाहस्य भ्रमणेन राजनीतिक स्तरं उष्णं भवशक्नोति इदृशं अनुमानं कुर्वन्ति तत् १९ दिसंबर इतम् बंगम् प्राप्तयति,सः द्वय दिवसो एव बङ्गे न्यवसष्यते लगभगम् एकार्द्ध मासम् पूर्वेपि सः बंगस्य भ्रमणं कृतवान स्म !
शाह के दौरे से सियासी पारा गरमा सकता है ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं वो 19 दिसंबर को बंगाल पहुंच रहे हैं, वह दो दिनों तक बंगाल में रहेंगे करीब डेढ़ महीने पहले भी उन्होंने बंगाल का दौरा किया था !
कथ्यते तत इति भ्रमणे सः मिदनापुरस्य बोलपुरस्यापि च् भ्रमणं कृतशक्नोति बाँकुरायां शाहस्य सभाम् भवशक्नोति ! राज्ये विधानसभा निर्वाचनमपि भवितं सन्ति इदृशेषु सम्प्रति भाजपायाः ममता सर्कारस्य मध्य च् राजनीतिक द्वंदम् बर्ध्यते !
कहा जा रहा है कि इस दौरे में वो मिदनापुर और बोलपुर का भी दौरा कर सकते हैं बांकुरा में शाह की रैली हो सकती है ! राज्य में विधानसभा चुनाव भी होने हैं ऐसे में अब बीजेपी और ममता सरकार के बीच सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है !
दृष्टयास्ति तत वर्तमानैव पश्चिम बङ्गे भाजपाया: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डायाः कैलाश विजयवर्गीयस्य च् समूहे प्रस्तरेण इष्टिकाया च् घातमाभवत् स्म ! द्वयो नेतृयो वाहनयो घातम् तम् कालम् अभवत् यदा तौ दलगत कार्यकर्ताभिः मेलनाय डायमंड हार्बर इति गच्छत: स्म ! विजयवर्गीय: स्व समूहे अभवत् घातस्य एकम् चित्रपटम् प्रसृतवान स्म विजयवर्गीय: अकथयत् तत सः इति घाते आहतरभवत् !
गौरतलब है कि हाल ही में पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और कैलाश वर्गीय के काफिले पर पत्थर और ईंट से हमला हुआ था दोनों नेताओं के वाहनों पर हमला उस वक्त हुआ जब वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए डायमंड हार्बर जा रहे थे ! विजयवर्गीय ने अपने काफिले पर हुए हमले का एक वीडियो साझा किया था विजयवर्गीय ने कहा कि वह इस हमले में घायल हुए हैं !
विजयवर्गीय: ट्वीत कृतवान स्म,बङ्ग आरक्षकं पूर्वेव राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महोदयस्य कार्यक्रमस्य ज्ञापयते स्म,तु एकदा पुनः बङ्ग आरक्षकः असफलम् अरहत् ! सिराकोल बस स्टैंड इत्यस्य पार्श्व आरक्षकस्य सम्मुखमेव टीएमसी इत्यस्य गुंडका: अस्माकं कार्यकर्तानि अहन्यतः मम वाहने च् प्रस्तर प्रहारम् कृतवान !
विजयवर्गीय ने ट्वीट किया था,बंगाल पुलिस को पहले ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के कार्यक्रम की जानकारी दी गई थी,लेकिन एक बार फिर बंगाल पुलिस नाकाम रही ! सिराकोल बस स्टैंड के पास पुलिस के सामने ही टीएमसी के गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं को मारा और मेरी गाड़ी पर पथराव किया !
तत्रैव इति प्रकरणे पश्चिम बंगस्य राज्यपाल जगदीप धनखड़: भाजपाया: राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डायाः समूहे अभवत् प्रहारे घोर हताशां व्यक्तयते स्म ! राज्यपालः अकथयत् तत अयम् अत्यंत पीडितं कृतं घटनामस्ति सः च् स्व सूचनां केंद्र सर्कारम् अप्रेषयत् !
वहीं इस मामले पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले पर गहरी निराशा जताई थी ! राज्यपाल ने कहा कि यह अत्यंत परेशान करने वाली घटना है और उन्होंने अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है !
धनखड़: ममता सरकारे आरोपम् आरोपयत: अकथयत् तत राज्ये भ्रष्टाचारस्य चलनमस्ति सरकारी तन्त्रस्य च् राजनीतिकरण अभव्यते ! इति संबन्धे बङ्ग भाजपा समूहस्य अध्यक्ष दिलीप घोष: स्थानीय प्रशासनं अमित शाहम् च् पत्रम् अलिखत् स्म !
धनखड़ ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है और सरकारी तंत्र का राजनीतिकरण हो गया है ! इस संबंध में बंगाल बीजेपी यूनिट के अध्यक्ष दिलीप घोष ने स्थानीय प्रशासन और अमित शाह को खत लिखा था !
तत्रैव भाजपा महासचिव पश्चिम बङ्ग प्रभारी कैलाश विजयवर्गीयस्य सुरक्षाम् बुलेट प्रूफ कार इत्येन बर्धनम् कृतवान ! तेन वर्तमाने जेड श्रेणीयाः सुरक्षा प्राप्तमस्ति ! वर्तमाने अभवत: घाते तेन क्षतिम् आगतवान स्म !
वहीं भाजपा महासचिव और पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा को बुलेट प्रूफ कार से अपग्रेड किया गया ! उन्हें वर्तमान में जेड श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है ! हाल में हुए हमले में उन्हें चोट आई थी !