34.1 C
New Delhi

अहम् देशविरोधिन् तत्वानि स्व मंचम् न दाष्यते- राकेश टिकैत: ! हम देशविरोधी तत्वों को अपना मंच नहीं देंगे-राकेश टिकैत !

Date:

Share post:

फोटो साभार गूगल:-

कृषक आन्दोलने उमर खालिदस्य शरजील इमामस्य मुक्तियाः चित्रम् सम्मुखम् आगमने भारतीय कृषक संघस्य नेता राकेश टिकैत: स्वच्छतां दत्तमस्ति ! टिकैत: शुक्रवासरम् अकथयत् तत आन्दोलने इति द्वयस्य मुक्तिस्य चित्रम् कीदृशं अगम्यते,अस्य तेन ज्ञानम् नास्ति !

किसान आंदोलन में उमर खालिद और शरजील इमाम के रिहाई के पोस्टर सामने आने पर भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने सफाई दी है ! टिकैत ने शुक्रवार को कहा कि आंदोलन में इन दोनों की रिहाई के पोस्टर कैसे आए, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है !

कृषक नेता अकथयत् तत सः उमरस्य शरजीलस्य च् समर्थने अभवत् प्रदर्शनस्य भर्तस्नां करोति ! टिकैत: अकथयत् तत इति प्रकरणम् कृषक संगठनानां आंतरिक सभायाम् उत्थाष्यते ! इयम् पुनः न भविष्यति !

किसान नेता ने कहा कि वह उमर और शरजील के समर्थन में हुए प्रदर्शन की निंदा करते हैं ! टिकैत ने कहा कि इस मसले को किसान संगठनों की आंतरिक बैठक में उठाएंगे ! यह दोबारा नहीं होगा !

अहम् देशविरोधिन् तत्वानि स्व मंचम् न दाष्यते ! कृषक नेता अकथयत् तत सः अद्यस्य सभायाम् अयमपि सुनिश्चिताय कथिष्यति तत आन्दोलनेण इंद्रप्रस्थे फलस्य शाकानां आपूर्ति प्रभावितं न भव्यते !

हम देश विरोधी तत्वों को अपना मंच नहीं देंगे ! किसान नेता ने कहा कि वह आज की बैठक में यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहेंगे कि आंदोलन से दिल्ली में फल और सब्जियों की आपूर्ति प्रभावित न हो पाए !

दृष्टयास्ति तत गुरूवासरम् कृषक आन्दोलनस्य कालम् एक: संगठन: यलगार परिषद: इंद्रप्रस्थ हिंसाम् अभियोगे कारागारे बंदी लगभगम् २० आरोपिनां मुक्तिस्य याचनां कृतं !

गौरतलब है कि गुरुवार को किसान आंदोलन के दौरान एक संगठन ने यलगार परिषद और दिल्ली हिंसा केस में जेल में बंद करीब 20 आरोपियों की रिहाई की मांग की !

बहादुरगढ़े कृषक मंचे संलग्न एके छायांकने वरवरा राव:,सुधा भारद्वाज,शरजील इमाम, गौतम नवलखा: उमर खालिदेन सह च् २० आरोपिनां छायाचित्र दृष्टिमागतवान !

बहादुरगढ़ में किसान मंच पर लगे एक बैनर में वरवरा राव, सुधा भारद्वाज, शरजील इमाम, गौतम नवलखा और उमर खालिद सहित 20 आरोपियों की तस्वीरें नजर आईं !

कृषक संगठना: इति प्रकारस्य प्रदर्शनं स्वयमम् भिन्नमक्रियते ! तस्य कथनमस्ति तत तस्य आन्दोलनम् पूर्णरूपेण अराजनैतिकमस्ति ! ते अस्य भर्तस्नां कुर्वन्ति !

किसान संगठनों ने इस तरह के प्रदर्शन को खुद को अलग कर लिया है ! उनका कहना है कि उनका आंदोलन पूरी तरह से गैर-राजनीतिक है। वे इसकी निंदा करते हैं !

कृषक नेतृणाम् कथनं सन्ति तत वयं स्व मंचस्य असाधु प्रयोगम् न भवदाष्यन्ते ! भारतीय जनता दलम् कथमस्ति तत कृषकानां मंचस्य असाधु प्रयोगम् भवति !

किसान नेताओं का कहना है कि हम अपने मंच का गलत इस्तेमाल नहीं होने देंगे ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि किसानों के मंच का गलत इस्तेमाल हो रहा है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Britain wont return the Looted Treasures to India, as Hindu Govt wont display Islamic items, says Historian Dalrymple

Mughal treasures looted by the British might never be displayed if they are returned to India, William Dalrymple...

Rahul Gandhi’s SECRET VISIT to White House; Is Congress planning a ‘Regime Change Operation’ to dethrone Modi?

PM Modi is all set to initiate his much important USA visit in few days. While both governments...

Swastika, Hindu Ancient Auspicious Holy Symbol Is Defamed by West

The new generation of westerners is not aware of the reality of Swastika. They were taught Swastika as a symbol of hate, and racism. Cunning fiction to connect Hindu Swastika to Hitler's HakenKreuz was simply VILE propaganda. As painful, daunting, mountainous, difficult, or challenging a task as it might be, this breed of Hindus MUST CORRECT the generational lies. And Hindus SHALL set the record straight and stop this propaganda from flourishing.

Tirumala Hills and Lord Venkateshwara Swamy: A Divine Sojourn

Nestled amidst the picturesque Eastern Ghats in the Indian state of Andhra Pradesh, the sacred Tirumala Hills stand...