31.1 C
New Delhi

कोविड १९ इत्ये पीएम मोदी: ग्रहणते साहसिक निर्णयानि-जेपी नड्डा: ! कोविड 19 पर पीएम मोदी ने लिए साहसिक फैसले-जेपी नड्डा !

Date:

Share post:

फोटो साभार : टि्वटर ,

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

भारतीय जनता दलस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा: कोविड १९ इत्यस्य अवरोधम् इति च् महामारीया निवृत्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीयाः नेतृत्वस्य प्रशंसतः अकथयत् तत सः साहसिक पगम् उत्थायेत् !

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कोविड 19 की रोकथाम और इस महामारी से निपटने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व की सराहना करते हुए कहा कि उन्‍होंने साहसिक कदम उठाए !

यस्य कारणम् अत्र स्थितिम् नियंत्रणम् कृते सहयोगम् प्राप्यते ! अमेरिकाया तुलनयत: नड्डा: अकथयत् तत कोविड १९ इत्ये कुप्रबंधनस्य कारणम् ट्रम्प: तत्र निर्वाचनम् पराजयते,तत्रैव पीएम मोदीयाः निर्णयेषु सम्प्रति जनारपि प्रशंसयते !

जिसके कारण यहां स्थिति को नियंत्रण करने में मदद मिली ! अमेरिका से तुलना करते हुए नड्डा ने कहा कि कोविड 19 पर कुप्रबंधन के कारण ट्रंप जहां चुनाव हार गए, वहीं पीएम मोदी के फैसलों पर अब जनता ने भी मुहर लगा दी है !

भाजपा अध्यक्ष: शनिवासरम् देहरादून प्राप्तम्, तत्र सः दलस्य विधायकै:,पदाधिकारीभिः, जनपद अध्यक्षे:,मंडल प्रमुखै: मेलनम् कृत दल सगठनम् तीक्ष्ण कृते बलम् अददात् !

बीजेपी अध्‍यक्ष शनिवार को देहरादून पहुंचे, जहां उन्‍होंने पार्टी के विधायकों,पदाधिकारियों, जिला अध्‍यक्षों,मंडल प्रमुखों से मुलाकात कर पार्टी संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया !

देहरादूने भाजपा कार्यकर्तानि सम्बोधित: नड्डा: अकथयत् कोविड १९ इत्यस्य कुप्रबंधनस्य कारणम् अमेरिकायाम् डोनाल्ड ट्रम्प: राष्ट्रपतियाः निर्वाचनम् पराजयते ! तु मोदी महोदयः लॉकडाउन इत्यस्य साहसिक निर्णयम् अग्रिह्यते !

देहरादून में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कोविड 19 के कुप्रबंधन के कारण अमेरिका में डोनाल्‍ड ट्रंप राष्ट्रपति का चुनाव हार गए ! लेकिन मोदी जी ने लॉकडाउन का साहसिक निर्णय लिया !

स्वास्थ्यस्य अर्थव्यवस्थायाः च् प्रकरणयो अमेरिका संप्रत्यापि दुचितस्य स्थितियामस्ति ! तु अहम् प्राणमस्ति तर्हि विश्वमस्ति इत्यस्य दर्शनम् स्वीकरोति तस्मिन् च् अग्रम् अबर्ध्यते !

स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर अमेरिका अब भी दुविधा की स्थिति में है ! लेकिन हमने जान है तो जहान है के दर्शन को अपनाया और उस पर आगे बढ़े !

अत्र उल्लेखनियमस्ति तत उत्तराखंडे २०२० तमे विधानसभा निर्वाचनम् भवे,यस्याय भाजपा अद्याप्येन तत्परतायाम् संलग्न्यते ! नड्डा: शुक्रवासरम् उत्तराखंडस्य चत्वारि दिवसीय भ्रमणे अप्राप्तम् !

यहां उल्‍लेखनीय है कि उत्‍तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होना है,जिसके लिए बीजेपी अभी से तैयारियों में जुट गई है। नड्डा शुक्रवार को उत्‍तराखंड के चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे !

तत्र सः हरिद्वार स्थित हरस्य पौड़ीयाम् पूजनम् अर्चनम् कृतः ! नड्डायाः अयम् भ्रमणं विभिन्न राज्येषु दलम् तीक्ष्ण प्रदानाय आरम्भयते तस्य १२० दिवसीय यात्रायाः अंशमस्ति !

वहां उन्‍होंने हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी में पूजा अर्चना की ! नड्डा का यह दौरा विभिन्‍न राज्‍यों में पार्टी को मजबूती प्रदान के लिए शुरू की गई उनकी 120 दिवसीय यात्रा का हिस्‍सा है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Tahawwur Rana: Who is he and his role in 26/11?

Tahawwur Rana, accused of masterminding the 2008 Mumbai terror attacks, has been extradited from the United States and...

Massive Achievement of Modi Govt: Maoist Terrorism affected districts reduced to 6 from 12

Union home minister Amit Shah on Tuesday said the number of most affected Left-wing extremism-hit districts has been...

Why WAQF Amendment Bill is the Biggest Achievement of Modi 3.0?

Defying the skepticism of many critics, the Narendra Modi-led government has accomplished a notable milestone with the passage...

How Bharat will stay Unaffected of the Global Mayhem created by Trump’s Tariff War

The Trump tariff war has caused significant turmoil in global stock markets today. Asian markets, including Japan's Nikkei...