22.1 C
New Delhi

योगिस्य भयम्,बाहुबलीन् मुख्तार अन्सारीस्य भार्या राष्ट्रपतिम् पत्रम् लिखित्वा याच्ष्यते सुरक्षाम् !योगी का डर,बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी ने राष्‍ट्रपति को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा !

Date:

Share post:

दस्युया विधायक अनिर्मयत् मुख्तार अन्सारीस्य भार्या अफशा अंसारी राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्दम् पत्रम् लिखित्वा स्व भर्तृ परिजनानां च् सुरक्षायाः याचनाम् कृतवान ! गाजीपुरेण बहुजन समाज दलस्य सांसदः अफजाल अंसारी: सोमवासरम् मऊस्य बसपा विधायक: मुख्तार अन्सारीस्य भार्या अफशा अंसरिया राष्ट्रपतिम् अलिखतम् पत्रम् वार्ताम् निर्गतम् कृतवान !

गैंगस्‍टर से विधायक बने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को पत्र लिखकर अपने पति और परिजनों की सुरक्षा की गुहार लगाई है ! गाजीपुर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने सोमवार को मऊ के बसपा विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी द्वारा राष्ट्रपति को लिखा गया पत्र मीडिया को जारी किया !

अफशा अंसरिया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदम् अलिखतम् पत्रे परिवारस्य पृष्ठभूमिस्य उल्लेखम् कृतः अकथ्यते तत उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी:, कांग्रेसस्य पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष: डॉ मुख्तार अंसारी:, ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शौकतुल्लाह: वा तस्यैव परिवारस्य सन्ति ! पत्रे अफशा कथित रूपे राजनीतिक दुराग्रहस्य भावनाया सत्तायाः दुःउपयोग कृत भवति अन्यायपूर्ण कार्यवाहिस्य उल्लेखम् कृतवान !

अफशा अंसारी द्वारा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को लिखे गए पत्र में परिवार की पृष्ठभूमि का हवाला देते हुए कहा गया है कि उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर मुख्‍तार अंसारी , ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शौकतुल्लाह उनके ही परिवार के हैं ! पत्र में अफशा ने कथित तौर पर राजनीतिक दुराग्रह की भावना से सत्ता का दुरुपयोग कर हो रही अन्याय पूर्ण कार्रवाई का उल्लेख किया है !

सा पत्रे आशंका व्यक्तते तत भाजपा सर्कारस्य शैने विधायकः मुख्तार अंसारी: तस्य द्वयो पुत्रौ च् अब्बास: उमरेण वा सह अन्य परिजनै: सह कदापि कश्चित अभवनीय भवशक्नोति ! सा स्व भर्तृस्य सर्वाणि अभियोगानां शृणुनम् वीडियो कांफ्रेस इत्येन कृताय राष्ट्रपत्येन आवश्यकम् मार्गदर्शनम् निर्गतस्य अनुरोधम् कृतवान ! मुख्तार अंसारी: आपराधिक प्रकरणे पंजाबस्य एकम् पातकीस्थाने अवरुद्धमस्ति !

उन्होंने पत्र में आशंका जताई है कि भाजपा सरकार के इशारे पर विधायक मुख्तार अंसारी व उनके दोनों बेटों अब्बास व उमर सहित अन्य परिजनों के साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है ! उन्‍होंने अपने पति की सभी मुकदमों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस से कराये जाने के लिए राष्‍ट्रपति से आवश्‍यक मार्गदर्शन जारी करने का अनुरोध किया है ! मुख्‍तार अंसारी आपराधिक मामले में पंजाब की एक जेल में बंद हैं !

२००५ तमे गजीपुरस्य भांवरकोल प्रान्तरे अभवत् सामूहिक हननम् तत्कालीन भाजपा विधायकः कृष्णानन्द रायस्य निधनम् अभवत् स्म ! इति प्रकरणे मऊया बहुबलिना बसपा विधायकः मुख्तार अन्सारीस्य नाम मुख्य आरोपिया: रूपे सम्मुखम् आगतवान स्म ! वस्तुतः सः सप्त च् अन्य आरोपीनि विशेषं सीबीआई इत्यस्य न्यायालयम् पूर्व वर्ष जुलाई इत्ये मुक्तम् कृतवान स्म ! बहूनि अभियोगेषु आरोपिम् मुख्तार: इति कालम् पंजाबस्य रोपड़ पातकीस्थाने अवरुद्धमस्ति !

2005 में गाजीपुर के भांवरकोल इलाके में हुए सामूहिक हत्याकांड तत्कालीन भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की मौत हो गई थी ! इस मामले में मऊ से बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया था ! हालांकि उन्हें तथा सात अन्य आरोपियों को विशेष सीबीआई अदालत ने पिछले साल जुलाई में बरी कर दिया था ! अनेक मुकदमों में आरोपी मुख्तार इस वक्त पंजाब की रोपड़ जेल में बंद हैं !

दस्यु उत्तर प्रदेशस्य च् मऊ सदर विधानसभायाः बाहुबलिना विधायकः मुख्तार अन्सारीस्य विरुद्धम् योगी सरकारस्य कार्यवाहिम् निरन्तरति ! रविवासरम् एंटी – भू माफिया ऑपरेशन इत्यस्य अनुसारम् गाजीपुरे अनिर्मयत् अन्सारीस्य सौन्दर्यशालीम् होटल गजले निर्मयतः अवैध निर्माणम् धराभीमेण अपातयत् ! अन्सारीस्य इयम् होटल तस्य भार्या पुत्रस्य च् नाममस्ति ! जनपद प्रशासनस्य आरोपमस्ति तत इति होटल इत्यस्य निर्माण असाधु मानचित्रस्य अनुरूपम् अक्रियते स्म ! इत्यात् पूर्वेपि योगी सरकार मुख्तार अन्सारीस्य बहु निर्माणेषु स्व धराभीम अचालयत् !

माफिया डॉन और यूपी के मऊ सदर विधानसभा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के खिलाफ योगी सरकार की कार्रवाई जारी है ! रविवार को एंटी-भूमाफिया ऑपरेशन के तहत गाजीपुर में बने अंसारी के आलीशान होटल गजल में बने अवैध निर्माण को जेसीबी से ढहा दिया ! अंसारी का यह होटल उनकी पत्नी और बेटे के नाम है ! जिला प्रशासन का आरोप है कि इस होटल का निर्माण गलत नक्शे के तहत किया गया था ! इससे पहले भी योगी सरकार मुख्तार अंसारी के कई निर्माणों पर अपना बुलडोजर चला चुकी है !

केचन काल पूर्वेव सरकारं मुख्तार अन्सारीस्य सहयोगीयाः लगभगम् ६० लक्षस्य सम्पत्तिम् अधिगृह्यते स्म ! मऊयाम् आरक्षकम् अवैध रूपेण निर्मितम् द्वय स्तरम् भवनस्य अधिगृह्यते स्म ! अधिगृहात् पूर्व आरक्षकम् भवने सील बन्द ताला इति अवरुद्धयते पुनः च् मृदंग बादयित्वा स्थानीय जनानि भवति कार्यवाहिम् प्रति ज्ञानम् अददात् स्म ! अगस्त मासस्य अन्ते लखनऊ विकास प्राधिकरणम् (एलडीए) डालीगंज प्रान्तरे निर्मित मुख्तारस्य अवैध आधिपत्यस्य भवनम् भूगत कृतवान स्म ! इति कालम् मुख्तारस्य पुत्रौ अब्बास: उमर अंसारीया कलहमपि अभवत् !

कुछ समय पहले ही सरकार ने मुख्तार अंसारी के सहयोगी की करीब 60 लाख की संपत्ति को जब्त कर लिया था ! मऊ में पुलिस ने अवैध रूप से बने दो मंजिला मकान को कुर्क कर लिया था ! कुर्की से पहले पुलिस ने मकान में सील बंद ताला लगाया और फिर ढोल बजाकर स्थानीय लोगों को हो रही कार्रवाई के बारे में जानकारी दी गई थी ! अगस्त माह के अंत में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने डालीगंज इलाके में बने मुख्तार के अवैध कब्जे की इमारत को जमींदोज कर दिया था ! इस दौरान मुख्तार के बेटे अब्बास और उमर अंसारी से झड़प भी हुई !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Pakistan conducts airstrikes on Afghanistan killing 15; Taliban vow retaliation

In a rare move, Pakistan conducted airstrikes on suspected Taliban hideouts in Afghanistan, resulting in civilian casualties and...

Bangladesh officially seeks Sheikh Hasina’s Extradition, India says “No Comment”

India received a note verbale from Bangladesh in connection with an extradition request for Sheikh Hasina, the ousted...

After Sambhal, Varanasi, now Bareilly and Aligarh… where have the Mandirs been found closed so far?

In many cities of Uttar Pradesh, closed or illegally occupied temples are being found. This trend that started...

Germany Christmas Market Attack – Over 10 dead after a Saudi Fugitive drove his car into crowd

At a Christmas market in the German city of Magdeburg, a car drove into a crowd of people....