13.1 C
New Delhi

सम्प्रति भगिनी अबदत्, यथासीत् सपा सरकारम् तथैव भाजपा सरकारम्, भाजपाम् अकथ्यत् इयम् वार्ता तथ्यहीनम् ! अब बहन जी बोलीं, जैसी थी सपा सरकार वैसी ही भाजपा सरकार, भाजपा ने कहा यह बात तथ्यहीन है !

Date:

Share post:

बी एस पी प्रमुख मायावती योगी आदित्यनाथ सरकारे आरोपम् आरोपयति ! सा ट्वीतेन अकथयत् तत येन प्रकारेण सपा सरकारे ब्राह्मणानां, दलितानां मुसलमानानां वा उत्पीड़नम् अकरोत् स्म, सम्प्रति तथैव वर्तमान भाजपा सरकारैपि एतै: सह उत्पीड़नम् क्रियते !एतानि बलात् असाधु प्रकरणेषु ग्राह्यति यत् कश्चितापि स्थिते साधु न अस्ति !

बी एस पी चीफ मायावती ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर आरोप लगाया है ! उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा कि जिस तरह से सपा सरकार में ब्राह्मणों, दलितों व मुसलमानों का उत्पीड़न किया गया था, अब वैसे ही वर्तमान भाजपा सरकार में भी इनके साथ उत्पीड़न किया जा रहा है ! इनको जबरन गलत मामलों में फंसाया जा रहा है जो किसी भी सूरत में सही नहीं है !

येन प्रकारेण सपा सरकारे दलितानां आदर्श बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर: एतेषां महानतम संतानि वा गुरुणां मूर्ति त्रोटयते तेषां तथा नामे धार्यते जनपदानि संस्थानि इत्यादयस्य वा नाममपि परिवर्तिते, तेन प्रकारेण सम्प्रति वर्तमान भाजपा सर्कारमपि चलति !

जिस प्रकार से सपा सरकार में दलितों के मसीहा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर व इनके महान् सन्तों व गुरुओं की मूर्ति तोड़ी गई तथा उनके नाम पर रखे गये जिलों व संस्थानों आदि के नाम भी बदल दिये गए, उसी प्रकार से अब वर्तमान भाजपा सरकार भी चल रही है !

सम्प्रति तर्हि तेषां आदर्श बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकरस्यापि मूर्ति त्रोटयते, पूर्वम् वाराणसीस्य सम्प्रति वा जौनपुरस्य घटनां अति निंदास्पद अस्ति ! सरकार इति प्रकरणे उचितम् कार्यवाहिम् अकार्यत् !

अब तो उनके मसीहा बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की भी मूर्ति तोड़ी जा रही है, पहले वाराणसी की व अब जौनपुर की घटना अति निन्दनीय है ! सरकार इस मामले में उचित कदम उठाये !

मायावत्या: अरोपेषु भाजपास्य कथनमस्ति,तत सा आरोपम् अरोपयेण पूर्वम् तथ्यानां अन्वेषणम् कृतवती ! यत्रैव सा त्रीणि समाजस्य उल्लेखम् करोति तेषु किमपि इदृषम् जनाः नासीत् यस्य कश्चित रूपे आपराधिक इतिहासम् न रहेत् !

मायावती के आरोपों पर बीजेपी का कहना है, कि वह आरोप लगाने से पहले तथ्यों की जांच पड़ताल कर लेतीं ! जहां तक जिन तीनों समाज का जिक्र कर रही हैं उनमें कोई भी ऐसा शख्स नहीं था जिसका किसी रुप में आपराधिक इतिहास न रहा हो !

इति सर्कारस्य इच्छाम् स्पष्टमस्ति तत सदम् न त्रायते अभियोगिम् न उत्सृज्यते ! वर्तमान सरकार सर्वानाम् सहयोगम् सर्वानाम् विकासस्य मूलमंत्रे कार्यम् करोति, येषु कश्चितेन सह विभेदस्य प्रश्नेव नास्ति ! यद्यपि कुत्रेण कश्चित प्रकारस्य दोषकथन प्राप्यत् तर्हि तेषां विरुद्धम् कार्यवाहिम् क्रियते !

इस सरकार की मंशा साफ है कि बेगुनाह को छेडे़ंगे नहीं और गुनहगार को छोड़ेंगे नहीं ! मौजूदा सरकार सबका साथ और सबका विकास के मूलमंत्र पर काम कर रही है, जिसमें किसी के साथ भेदभाव का सवाल ही नहीं है ! अगर कहीं से किसी तरह की शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Modi Govt grants Indian citizenship to 12 Hindus, who escaped Religious Persecution in Bangladesh, under CAA

The Indian government, under the leadership of Prime Minister Narendra Modi, has taken a significant step in providing...

Is the Pro-Palestine Movement the Exact Same Replica of Hitler’s Nazi Movement?

The comparison between the contemporary pro-Palestine movement and Adolf Hitler's Nazi movement is a charged and polarizing one,...

How the Indian Economy Withstood Trump’s Tariff War

The Trump administration’s trade policies, characterized by aggressive tariff impositions, sent ripples across the global economy. While the...

Assam Govt Passes Law to Ban Polygamy: A Significant Step Towards Gender Equality

In a landmark decision, the Assam government has passed a law banning polygamy, making it the first state...