उत्तर प्रदेश में रविवार को एक बार फिर कोरोना के नए मामलों से अधिक संख्या ठीक होने वाले लोगों की रही। रविवार को जहां कोरोना के 3348 नए केस सामने आए तो वहीं 3417 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए। बीते 24 दिनों से लगातार नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या रह रही है। इसी वजह से एक्टिव केस में भी कमी दर्ज हो रही है। वहीं राज्य में कोरोना के कारण अभी तक कुल 6394 लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि 3348 नए मामलों के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 4 लाख 36 हजार 979 हो गई है। इसमें से 3 लाख 90 हजार 566 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 89.37 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में लगभग एक महीने से रिकवरी रेट में तेजी देखने को मिल रही है।
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या भी घटकर 40 हजार 19 हो गई है। साथ ही बीते कुछ दिनों से मौत के मामलों में भी गिरावट हो रही है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 40 हजार 19 सक्रिय मामलों में से 18 हजार 167 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। वहीं 3250 मरीज प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। इन सबके अलावा अन्य मरीजों का सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपचार चल रहा है।