16.1 C
New Delhi

अफ्रीका के सूडान देश में खत्म हुआ 30 साल का इस्लामिक शासन, अब बनेगा लोकतांत्रिक देश, महिलाओ को मिलेंगे उनके अधिकार।

Date:

Share post:

अफ्रीका के सबसे हिंसाग्रस्त देशों में शुमार सूडान ने आखिरकार साल भर चले आंदोलन के बाद 30 साल पुराने इस्लामिक शासन को खत्म कर दिया गया है। साथ ही सूडान की सरकार ने धर्म को अलग करने की बात पर सहमति व्यक्त की है। सूडान की सरकार ने उत्तरी अफ्रीकी राष्ट्र में 30 साल के इस्लामिक शासन को खत्म करते हुए धर्म को अलग करने की बात पर सहमति व्यक्त की है। सूडान के प्रधानमंत्री अबदुल्ला हमदोक और सूडान पीपुल्स लिबरेशन मूवमेंट-नॉर्थ विद्रोही समूह के नेता अब्दुल-अजीज अल हिलु के बीच बीते गुरुवार को इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में एक समझौते पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं। इस समझौता पत्र में लिखा है कि सूडान एक लोकतांत्रिक देश बनने के लिए, जहां सभी नागरिकों के अधिकारों को सुनिश्चित किया जाता है। यहां संविधान को धर्म और राज्य के अलगाव के सिद्धांत पर आधारित होना चाहिए, इसके अभाव में आत्मनिर्णय के अधिकार का सम्मान करना चाहिए। सरकार की ओर से विद्रोही ताकतों के साथ शांति समझौते को शुरू करने के बाद एक हफ्ते से भी कम समय में यह समझौता खत्म हो गया है, इसमें दार्फुर और सूडान के दूसरे हिस्सों से बेदखल किए गए तानाशाह उमर-अल बशीर से और लड़ने की उम्मीद खत्म हो गई है। सूडान पीपुल्स लिबरेशन मूवमेंट-नॉर्थ के दो गुटों में से एक किसी भी ऐसे समझौता पत्र पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया है जो धर्मनिरपेक्ष प्रणाली को सुनिश्चित नहीं करता है।

1989 में बशीर की ओर से सत्ता पर कब्जा करने के बाद सूडान को अंतरराष्ट्रीय अलगाव से जूझना पड़ रहा था, जिससे अब वो उभर रहा है। बता दें कि, 1989 में उमर अल बशीर ने सूडान की सत्ता पर कब्जा कर लिया था। उसने देश की शासन में इस्लामिक कानून को शामिल कर लिया। इसके जरिए देश के कई हिस्सों में कठोर शरिया कानून लागू कर दिया गया। जिसके बाद सूडान के कई कबीले सरकार के खिलाफ हो गए थे। बशीर के सत्ता पर कब्जा करने के बाद से सूडान को अंतरराष्ट्रीय अलगाव का सामना करना पड़ रहा था। बशीद के समय में अलकायदा और कार्लोस सूडान में बस गए थे, अमेरिका ने 1993 में सूडान को आतंकवादी प्रायोजक घोषित कर दिया था और बाद में साल 2017 तक प्रतिबंध लगाए। पिछले साल तख्तापलट के बाद देश में बनी अंतरिम सरकार ने खतना को अपराध करार देने वाला कानून तैयार कर लिया है। किसी भी मेडिकल संस्थान या घरों में भी खतना किए जाने पर तीन साल की सजा और जुर्माना हो सकता है। इसे करने वाले डॉक्टर-नर्स को भी ऐक्शन का सामना करना पड़ेगा। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक सूडान में 10 में से 9 महिलाओं का खतना किया जाता था। खतना एक ऐसी परंपरा होती है जिसमें महिलाओं के प्राइवेट पार्ट या उसके एक हिस्से को काट दिया जाता है। न सिर्फ यह प्रक्रिया दर्दनाक होती है बल्कि बेहद खतरनाक भी। कई मामलों में बच्चियों की जान तक चली जाती है। सूडान का उदाहरण दुनिया भर के लोगो के लिए एक सन्देश है जो इस्लामिक शासन की वकालत करते है, किस तरह सूडान को एक पिछड़ा, आतंकी देश के रूप में पहचान मिल गई थी, कभी किसी ने सपने में भी सोचा नहीं होगा कि वहां कभी एक सकारात्मक विकास होगा | महिलाओ पर हो रहे इस तरह के अत्याचार से उनको मुक्ति मिलेगी और हैरानी की बात है आज तक महिलाओ के प्रति इस तरह का सलूक किया जाता है इस्लामिक शासन में, यह बात उन लोगो को बतानी चाहिए जो महिलाओ के लिए इस्लामिक कानून की वकालत करते है | परन्तु अब सूडान इस्लामिक शासन की क्रूरता से मुक्त होने जा रहा है और अब सूडान अवश्य सकारात्मक विकास के पथ पर बढ़ेगा और जल्दी ही कई कीर्तिमान स्थापित करेगा |

Reference –

https://timesofindia.indiatimes.com/world/rest-of-world/sudan-ends-30-years-of-islamic-law-by-separating-religion-state/articleshow/77976896.cms

https://gulfnews.com/world/africa/sudan-ends-30-years-of-islamic-law-by-separating-religion-state-1.1599359147751

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

RBI Announces Major Relief Package for Exporters Hit by 50% US Tariffs, Offers Loan Moratorium, Extended Credit, and FEMA Relaxations

In a significant move to alleviate the stress faced by Indian exporters due to the imposition of 50%...

Turkey “BLOCKS” AH-64E Apache Delivery to India amid worsening relations between both Nations

In 2020, a significant geopolitical development unfolded when Turkey intervened to stop the delivery of Apache helicopters to...

How BJP Secured a Brilliant Win in Bihar Elections?

The Bihar Assembly elections held in October-November 2020 were a crucial test for the Bharatiya Janata Party (BJP)...

The Dark Side of Free AI Subscriptions in India: A Looming Security Threat

In recent times, numerous companies have been offering free AI subscriptions in India, touting the benefits of artificial...