सूबे के मुखिया और देश के लोकप्रिय नेताओं में से एक योगी आदित्यनाथ को लगातार धमकियां मिलती रहती हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर एजेंसियां भी कई बार आतंकी हमले का अलर्ट भी जारी कर चुकी है। यही वजह है कि अब उनकी सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार कोई कोताही नहीं बरतना चाहती है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा-व्यवस्था की तर्ज पर सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में अहम बदलाव किया गया है। इसके लिए यूपी कैबिनेट ने शुक्रवार को बाई सर्कुलेशन संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अब प्रधानमंत्री के काफिले की तरह मुख्यमंत्री के काफिले में सुरक्षा वाहनों की कतार में चलने वाले अतिरिक्त वाहन की पोजीशन बदली जाएगी।
बता दें कि, सुरक्षा मुख्यालय के अधिकारियों ने बीते दिनों प्रधानमंत्री सुरक्षा की ब्लू बुक के अध्ययन के आधार पर इस बदलाव की सिफारिश की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुरक्षा में बदलाव के गठित समिति में शामिल विशेषज्ञों ने कुछ अन्य अहम सुझाव भी दिए थे। जिसके बाद से सीएम योगी की सुरक्षा-व्यवस्था को और पुख्ता किए जाने कवायत चल रही थी। बीते दिनों मुख्यमंत्री सुरक्षा में 40 वर्ष की आयु के चुस्त-दुरुस्त जवानों की तैनाती किए जाने के निर्देश भी दिए गए थे।
गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर खुफिया एजेंसियां पहले भी कई बार अलर्ट जारी कर चुकी हैं, जिनके बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा-व्यवस्था को और सुदृढ़ किया गया है। एक अधिकारी के मुताबकि प्रधानमंत्री सुरक्षा की ब्लू बुक के आधार पर मुख्यमंत्री सुरक्षा की ग्रीन बुक में कुछ बदलाव होंगे। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री की फ्लीट की वर्तमान संरचना में कुछ अहम बदलाव किया गया है।