बब्बर खालसा के नेता वाधवा सिंह समेत 9 लोगों को भारतीय गृह मंत्रालय ने आतंकवादी घोषित किया !

0
Khalistan Zindabad Force members Declared Terrorists
Khalistan Zindabad Force members Declared Terrorists

एशियन न्यूज़ इंटरनेशनल के अनुसार,
नई दिल्ली ! भारतीय गृह मंत्रालय ने बब्बर खालसा इंटरनैशनल के नेता वाधवा सिंह समेत 9 लोगों को आतंकवादी घोषित कर दिया। मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक,पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन सिख यूथ फेडरेशन के चीफ लखबीर सिंह को भी आतंकियों की लिस्ट में डाला गया है।

इन 9 लोगों को गैरकानूनी गतिविधियां की रोकथाम के लिए अधिनियम (UAPA ऐक्ट, 1967) के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है। पिछले साल सितंबर में इसे लागू कर केंद्र सरकार ने चार लोगों को आतंकवादी घोषित किया था जिसमें मौलाना मसूद अजहर, हाफिज सईद, जकी-उर-रहमान लखवी और दाऊद इब्राहिम शामिल थे।
बयान के मुताबिक, सभी 9 लोग सीमा पार और विदेशी धरती से आतंकवाद से जुड़ी अलग-अलग गतिविधियों में शामिल थे। देश में अस्थिरता के उनके नापाक प्रयासों में पंजाब में उग्रवाद बढ़ाने और खालिस्तान आंदोलन में शामिल होने जैसे कृत्य शामिल थे।

गृह मंत्रालय ने इन 9 लोगों को आतंकवादी घोषित किया है-

  1. वाधवा सिंह बब्बर,पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन ‘बब्बर खालसा इंटरनैशनल’ का नेता।
  2. लखबीर सिंह, पाकिस्तान स्थित प्रमुख आतंकवादी संगठन ‘इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन’ चीफ।
  3. रणजीत सिंह, पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ का प्रमुख नेता।
  4. परमजीत सिंह, पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन ‘खालिस्तान कमांडो फोर्स’ का प्रमुख।
  5. भूपिंदर सिंह भिंडा, जर्मनी के आतंकवादी संगठन ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ का प्रमुख सदस्य।
  6. गुरमीत सिंह बग्गा, जर्मनी के आतंकवादी संगठन ‘खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स’ का प्रमुख सदस्य।
  7. गुरपतवंत सिंह पन्नून, अमेरिका के गैरकानूनी एशोसिएशन ‘सिख फॉर जस्टिस’ का प्रमुख सदस्य।
  8. हरदीप सिंह निज्जर, कनाडा में ‘खालिस्तान टाइगर फोर्स’ का प्रमुख।
  9. परमजीत सिंह, ब्रिटेन में ‘बब्बर खालसा इंटरनैशनल’ का चीफ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version