Home ट्रूnicle हिंदी - संस्कृतम् यूपी के हर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अब मिलेगा पीने का...

यूपी के हर स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अब मिलेगा पीने का शुद्ध पानी, सीएम योगी ने दिए निर्देश

0
Picture Credit - The Indian Express

उत्तर प्रदेश के हर स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अब पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने मंगलवार को लोकभवन में स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के संबंध में केन्द्र सरकार द्वारा 2 अक्टूबर को लॉन्च हुए 100 दिवसीय अभियान के संचालन की समीक्षा की।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, प्रदेश के स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। इसके लिए सर्वे और आंकलन के आधार पर ठोस कार्य योजना बनायी जाए। योजना के तहत 100 दिन का अभियान चलाकर स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति का काम पूरा किया जाए। सभी संबंधित विभाग अंतरविभागीय समन्वय के आधार पर कार्य करें।

सीएम योगी ने स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों समेत सभी प्रमुख संस्थानों जैसे- प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, पंचायत भवनों, कल्याण केन्द्रों, सामुदायिक शौचालयों में पाइप्ड जलापूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ग्राम्य विकास, पंचायतीराज, बाल विकास एंव पुष्टाहार, बेसिक, माध्यमिक शिक्षा, नगर विकास, स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण, समाज कल्याण विभाग के सहयोग एवं समन्वय से यह अभियान चलाएं। सीएम ने ये भी कहा इस अभियान की प्रगति के संबंध में सभी विभाग साप्ताहिक समीक्षा करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version