Home ट्रूnicle हिंदी - संस्कृतम् सीएम योगी का सख्त निर्देश, कोरोना को लेकर इन जिलों में बरती...

सीएम योगी का सख्त निर्देश, कोरोना को लेकर इन जिलों में बरती जाए विशेष सतर्कता

0

उत्तर प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 90 प्रतिशत के पार पहुंच गया है। पिछले कुछ महीनों के मुकाबले प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में गिरवाट देखने को मिली है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लखनऊ, कानपुर नगर व वाराणसी में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है। इसलिए इसमें कोई भी ढिलाई न बरती जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि राज्य में कोविड-19 संक्रमण की जांच की व्यवस्था लगातार सुदृढ़ की जा रही है, जिसके चलते आज तक प्रदेश में 1.25 करोड़ कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं। 30 सितंबर, 2020 तक यह संख्या एक करोड़ थी। इस प्रकार 15 दिन में कोविड-19 टेस्ट की संख्या में 25 लाख की बढ़ोत्तरी हुई है। सीएम योगी ने कहा, कोरोना की निगरानी के लिए सर्विलांस सस्टिम को और मजबूत किया जाए। उन्होंने सभी अस्पतालों में दवाई और मेडिकल से जुड़ी अन्य आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सरप्लस में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिला सुरक्षा के दृष्टिगत हर थाने में एक महिला हेल्प डेस्क स्थापित की जाए। राज्य सरकार द्वारा लागू किया जा रहा ‘मिशन शक्ति’ अभियान शारदीय नवरात्रि से लेकर बासंतिक नवरात्रि तक निरंतर चलाया जाएगा। महिला एवं बालिका सुरक्षा के मद्देनजर यह राज्य सरकार का एक विशेष अभियान है, जिसमें पुलिस सहित अन्य विभागों के सहयोग की जरूरत है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version