Home ट्रूnicle हिंदी - संस्कृतम् राजस्थान में पुजारी की हत्या पर अनशन पर बैठे हनुमानगढ़ी के महंत...

राजस्थान में पुजारी की हत्या पर अनशन पर बैठे हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास

0

राजस्थान में हुई एक पुजारी की निर्मम हत्या को लेकर गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर है। मामले में जमकर राजनीति हो रही है। राजस्थान में हुई पुजारी की हत्या को लेकर अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने न्याय की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है। हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने पुजारी की हत्या के मामले में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी किए जाने की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को नौकरी दिए जाने की मांग की है।

बता दें कि, बीते दिनों राजस्थान में एक पुजारी को जिंदा जलाकर मार डाला गया था। जिसको लेकर अयोध्या का संत समाज खासा आक्रोशित है और लगातार न्याय की मांग कर रहा है। इसी मामले को लेकर हनुमानगढ़ी के पुजारी राजूदास ने गरीब ब्राह्मण पुजारी के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग करने के साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि जिस तरह से साधुओं की निर्मम हत्या हो रही है, उसको संत समाज किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने पुजारी की हत्या के मामले में राजस्थान सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है।

हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि चाहे महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं की हत्या हुई हो या फिर राजस्थान में साधु की हत्या का मामला हो, जिस तरह से साधुओं के साथ बर्बरता हो रही है, वह बहुत ही निंदनीय है। कोई दूसरा धर्म के व्यक्ति के साथ कुछ होगा तो सभी बोलने आते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता तब तक उनका यह अनिश्चितकालीन अनशन जारी रहेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version