Home ट्रूnicle हिंदी - संस्कृतम् ऊर्जा मंत्री ने महानगर उपकेंद्र का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्था मिलने पर...

ऊर्जा मंत्री ने महानगर उपकेंद्र का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्था मिलने पर लगाई फटकार

0

बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं से रूबरू होने के लिए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने महानगर उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया। ऊर्जा मंत्री ने उपकेंद्र पहुंचकर रिकॉर्ड देखने के साथ ही तमाम अव्यवस्थाएं देखी और डेश बोर्ड पर लाइन लॉस फीडर का ब्योरा न लिखा होने पर नाराजगी जताई।

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने औचक निरीक्षण के दौरान ट्रांसफार्मर की लोड बैलेसिंग सहित कई जानकारियां न मिलने पर जेई से लेकर अधीक्षण अभियंता तक को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। ऊर्जा मंत्री इस दौरान वहां मौजूद उपभोक्ताओं से भी बातचीत की। मंत्री ने मीटर रीडर घर आने की बात पूछी तो उपभोक्ताओं ने कहा कि मीटर रीडर तो आते हैं, लेकिन बिल नए मीटर में काफी आने लगा है। इस पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने टेस्ट मीटर लगाने के निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री ने निरीक्षण अभियंताओं को निर्देश देते हुए कहा कि लाइन लॉस वाले फीडरों की विशेष मानीटरिंग हो। उपभोक्ता उपकेंद्र से संतुष्ट होकर जाए। मीटर रीडर न आने की शिकायत ऊर्जा मंत्री ने सीधे टोल फ्री नंबर 1912 पर करने के निर्देश दिए। वहीं, जब ऊर्जा मंत्री निरीक्षण के बाद जब उपकेंद्र से बाहर निकले तो ट्राली ट्रांसफार्मर को देखकर पूछा, आखिर यह क्यों यहां खड़ा है। इसका अभियंता कोई उचित जवाब नहीं दे पाए। इस पर एमडी सूर्य पाल गंगवार ने ट्रांसफार्मर को दुरुस्त करने के साथ ही रंग रोगन करने के निर्देश और मुख्य गेट से हटाने को कहा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version